Goa Nightclub Fire : हुआ जोरदार धमाका, जानें नाइट क्लब में कैसे लगी आग, देखें वीडियो |
Goa Nightclub Fire : उत्तरी गोवा के एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात सिलेंडर फटने के बाद आग लगने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई. हादसे को लेकर एक सुरक्षा गार्ड ने कहा कि हमने एक जोरदार धमाका सुना. बाद में पता चला कि सिलेंडर फटने के बाद आग लग गई. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि मारे गए अधिकतर लोग क्लब की रसोई में काम करते थे. मृतकों में तीन महिलाएं और तीन से चार पर्यटक भी शामिल हैं.
#WATCH | Goa | A security guard at a restaurant near the one where the fire broke out says, "…We heard a massive explosion. We later........