Bans Bigh Dose Nimesulide : सरकार ने नाइमेसुलाइड की हाई डोज वाली ओरल दवाओं पर लगाया प्रतिबंध |
Bans High Dose Nimesulide : सरकार ने मानव स्वास्थ्य को होने वाले खतरे और सुरक्षित विकल्प उपलब्ध होने का हवाला देते हुए 100 मिलीग्राम से अधिक नाइमेसुलाइड वाली दर्द और बुखार की सभी ओरल दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू होगा, ताकि दुष्प्रभावों के जोखिम को कम किया जा सके.
29 दिसंबर 2025 को जारी एक अधिसूचना के माध्यम से सरकार ने नाइमेसुलाइड की हाई डोज वाली ओरल दवाओं पर तत्काल प्रभाव से........