छह थाना क्षेत्रों में 14 जगह हुई छापेमारी 10 टन से ज्यादा कोयला िकया गया जब्त

आसनसोल.

कोयला चोरी व तस्करी के मामले में धनशोधन को लेकर जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय(इडी) की कार्रवाई के बाद से शिल्पांचल में हलचल मची हुई है, इस बीच पुलिस में अवैध कोयला कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए एक्शन मोड में नजर आ रही है. छह थाना क्षेत्रों में एक ही दिन कुल 14 जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने कुल 10 टन, तीन क्विंटल, तीन किलोग्राम कोयला जब्त किया. इसके बावजूद कोयला चोरी पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है. इसीएल के खदानों में बेरोकटोक कोयला चोरी जारी है. इसीएल के सभी ओसीपी में हजारों की संख्या में........

© Prabhat Khabar