रानीगंज में 14 लाख के खर्च से लगेंगे सीसीटीवी कैमरे |
रानीगंज.
रानीगंज थाना क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराध पर नकेल कसने के उद्देश्य से गुरुवार को सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया.इस पहल के लिए विधायक निधि से 14 लाख रुपए से अधिक की राशि आवंटित की गयी है.शिलान्यास के मौके पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त, बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा और रानीगंज थाने के तमाम अधिकारी उपस्थित थे. विधायक तापस बनर्जी ने बताया कि कुछ........