पुरुलिया में 1.83 लाख से ज्यादा वोटर्स के नाम कटे |
पुरुलिया.
जिले से प्राप्त प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार मतदाता-सूची से कुल एक लाख 83 हजार 387 वोटरों के नाम काटे गये हैं. वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के समय जिले में कुल 21 लाख 66 हजार 894 मतदाता दर्ज थे. निर्वाचन आयोग के अभियान के तहत........