अजय नदी पर अस्थायी सेतु फिर चालू करने की मांग, लोगों का विरोध |
पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक के विद बिहार और बीरभूम जिले के जयदेव केंदुली के बीच अजय नदी पर बने अस्थायी सेतु को फिर से चालू करने की मांग को लेकर बुधवार को विद बिहार के स्थानीय लोगों ने विरोध जताया.स्थानीय लोगों का कहना है कि कांकसा से जयदेव मेला जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए यह अस्थायी सेतु बेहद महत्वपूर्ण है. इस मार्ग से न केवल दूरी कम हो जाती है, बल्कि यह एक प्राचीन रास्ता........