रानीगंज में रजिस्ट्रेशन के बिना चल रहे 14 टोटो जब्त, कसी गयी नकेल

रानीगंज.

बुधवार को जिला परिवहन विभाग की ओर से रानीगंज के पंजाबी मोड़ मुख्यद्वार पर विशेष अभियान चलाया गया, इसके तहत बिना रजिस्ट्रेशन वाले 14 टोटो जब्त किये गये. विभाग का कहना है कि इन वाहनों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भेजा गया है.

जिन टोटो को जब्त किया गया, उनके चालकों में भ्रम और आक्रोश का माहौल है. टोटो चालकों ने बताया कि उन्हें पंजाबी मोड़ पर ब्रिज के नीचे बुलाया गया था, लेकिन जब वे वहाँ पहुँचे तो उनके टोटो जब्त कर लिये गये. चालकों ने........

© Prabhat Khabar