आरा मोड़ से मोचीपाड़ा तक सड़क किनारे कचरे का ढेर, हो रही परेशानी |
दुर्गापुर.
दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड 27 के अधीन आरा मोड़ से मोचीपाड़ा तक सड़क के किनारे कूड़ा-कचरा बिखरा पड़ा है. लंबे समय से यही तस्वीर है. शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक आरा मोड़ से मोची पाड़ा तक सड़क के दोनों तरफ कचरे के ढेर लगा हुआ है. प्लास्टिक, सड़ा हुआ कचरा, घर का गंदा कूड़ा, ये सब आम लोगों की रोज की........