पुलिस वेरिफिकेशन व ट्रेनिंग के बाद ही जिला और इएसआइ अस्पताल में नियुक्त गार्ड कर पायेंगे ड्यूटी |
आसनसोल.
आसनसोल जिला अस्पताल और इएसआइ अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य है और वेरिफिकेशन के बाद इन्हें पुलिस की ओर से प्रशिक्षण देने के बाद ही ड्यूटी पर लगाया जायेगा. अस्पतालों में सुरक्षा व बचाव के मुद्दे पर आसनसोल सदर के महकमा शासक (एसडीओ) विश्वजीत भट्टाचार्य ने अपने कार्यालय में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में इस विषय की जानकारी देते हुए अन्य अनेकों मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. बैठक में श्री........