ओवरलोडिंग के चलते कोयला लदे रेक को लौटाया गया |
आसनसोल.
प्रभात खबर में सोमवार को ‘कोयला चोरी में रेलवे रेक का उपयोग होने का आरोप’ शीर्षक के साथ प्रकाशित खबर पर पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ओवरलोडिंग के कारण बंकोला रेलवे साइडिंग में रेक को लौटाया गया. वजन के दौरान ओवरलोड पाये जाने पर रेक को पुशबैक (वापस भेजना) करना रेलवे लोडिंग ऑपरेशन का एक मानक तरीका है. ओवरलोडेड वैगन ट्रैक इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रेन मूवमेंट के लिए सीधा सेफ्टी........