अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में सड़क सुधार की मांग को लेकर प्रदर्शन |
रानीगंज.
आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में मंगलवार को नोतुन एगारा बादाम बागान इलाके में बाईपास रोड को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया गया. यह बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को राष्ट्रीय राजमार्ग 19 से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है. प्रदर्शनकारियों ने सड़क की जर्जर स्थिति पर तत्काल कार्रवाई की मांग की.स्थानीय लोगों और विधायक पाल ने आरोप लगाया कि बादाम बागान से रानीसयर जाने वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग की स्थिति पिछले 15 वर्षों से अत्यंत खराब है.........