बंगाल को बांटने की साजिश रच रही भाजपा : कालिदास |
बांकुड़ा.
तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा बंगाल को बांटने की साजिश रच रही है. मंगलवार को तृणमूल के बरजोड़ा प्रखंड अध्यक्ष कालिदास मुखर्जी ने कहा कि दिल्ली की ‘जमींदार भाजपा’ और उसके ‘दलाल संगठन बंग भाजपा’ राज्य को बांटने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने इल्जाम लगाया कि भाजपा के इशारे पर ही भारत निर्वाचन आयोग(इसीआइ) ने एसआईआर प्रक्रिया शुरू की है.राज्य में मंगलवार से एसआईआर प्रक्रिया की शुरुआत के........