पांच साल से फरार बैंक का पूर्व चीफ मैनेजर कुल्टी से हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल |
आसनसोल.
जनवरी 2020 के बाद से फरार चल रहे इलाहाबाद बैंक आसनसोल शाखा के पूर्व मुख्य प्रबंधक सुभ्रजित साहा को आखिरकार सीबीआइ ने गिरफ्तार कर लिया. सुभ्रजित पर बैंक के रिकॉर्ड में हेराफेरी कर करोड़ों रुपये गबन करने का आरोप है. जिसे लेकर वर्ष 2010 और वर्ष 2011 में बैंक प्रबंधन ने उसके खिलाफ सीबीआइ एसीबी में दो शिकायतें दर्ज करायी, जिसके आधार........