दुष्कर्म के चार आरोपी भेजे गये जेल, टीआइ परेड कल |
दुर्गापुर.
निजी मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की एक छात्रा से कथित दुष्कर्म के मामले में यहां की महकमा अदालत के एसीजेएम कोर्ट ने चार आरोपियों को पांच दिनों के लिए आगामी 27 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में अप्पू बाउरी (21), फिरदौस शेख(23), नसरुद्दीन शेख उर्फ सम्राट (23) एवं पीड़िता का बॉयफ्रेंड वासिफ अली (23) शामिल हैं. इनके खिलाफ न्यू टाउनशिप(एनटीएस) थाने में केस संख्या 131/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता........