शिविर में पांच रक्तवीरों ने किया रक्तदान |
मुंगेर. लायंस क्लब ऑफ मुंगेर वामा द्वारा रविवार को सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैजुद्दीन की उपस्थिति में पांच रक्तवीरों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. शिविर का नेतृत्व क्लब की आशा चंद्रा ने की. रक्तदान........