मार्क जुकरबर्ग ने META पर ठोका केस, लेकिन क्यों? मचा बवाल

Mark S Zuckerberg Sues META Facebook: अमेरिका के इंडियाना के दिवालियापन मामलों के वकील मार्क एस जुकरबर्ग ने फेसबुक (अब मेटा) पर मुकदमा दायर किया है. नाम सुनकर चौंकिए मत यह वही जुकरबर्ग नहीं हैं जो फेसबुक के संस्थापक हैं, बल्कि चार दशकों से कानून की प्रैक्टिस कर रहे एक वरिष्ठ वकील हैं. उनका आरोप है कि फेसबुक पिछले आठ सालों में पांच बार उनका अकाउंट सस्पेंड कर चुका है और हर बार कंपनी ने उन पर “सेलिब्रिटी की नकल” यानी इम्परसनेशन करने का आरोप लगाया.

मार्क एस जुकरबर्ग (Mark S Zuckerberg) का कहना है कि........

© Prabhat Khabar