इंडिगो ने पकड़ी रफ्तार, 100 से अधिक उड़ानें नियमित |
संवाददाता, कोलकाता
इंडिगो संकट का दौर धीरे-धीरे सामान्य हो चुका है. इंडिगो की ओर से बताया गया है कि वह संशोधित और सीमित शेड्यूल के तहत भी शहर से लगातार 100 से अधिक उड़ानों का संचालन कर रही है. एयरलाइन के अनुसार, कोलकाता से संचालित होने वाली अधिकांश उड़ानें इंडिगो के तय मानकों के अनुसार समय पर........