हावड़ा मंडल : फुट ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के लिए 16 लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी

कोलकाता. आरामबाग और मायापुर स्टेशनों के बीच सीमित ऊंचाई वाले सबवे (एलएचएस) के कार्य और तारकेश्वर स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण कार्य के लिए हावड़ा मंडल में ट्रेन परिचालन बाधित रहेगा. उक्त कार्य तीन-चार जनवरी और चार-पांच जनवरी की रात होगा. उक्त निर्माण........

© Prabhat Khabar