पांच जनवरी को गंगासागर सेतु का शिलान्यास |
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आगामी पांच जनवरी को वह मूड़ी गंगा नदी पर लॉट नंबर आठ से कचूबेड़िया के बीच बनने वाले गंगासागर सेतु का शिलान्यास करेंगी. इससे सागरद्वीप भी सड़क मार्ग से जुड़ जायेगा और तब गंगासागर जाने में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.........