तृणमूल विधायक के हंगामे के बाद चुनाव आयोग का सख्त रुख, सुनवाई केंद्र में बीएलए की ‘नो इंट्री’ |
कोलकाता. एसआइआर सुनवाई केंद्र के अंदर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को जाने की अनुमति नहीं होने पर चुंचुड़ा के तृणमूल विधायक असित मजूमदार का गुस्सा इस कदर फूटा कि वह सोमवार को चुंचुड़ा-मगरा ब्लॉक कार्यालय पहुंचे और हंगामा करते हुए सुनवाई रुकवा दी. विधायक की इस हरकत के कारण करीब दो घंटे तक........