आसनसोल मंडल : आज भी कुछ ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले |
संवाददाता, कोलकाता
आसनसोल मंडल के जसीडीह-झाझा सेक्शन में लहाबोन और सिमुलतला के बीच मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद रेलवे ने युद्धस्तर पर राहत कार्य शुरू किया है. बेपटरी हुई बोगियों को पटरी से हटाने का काम अभी भी जारी है. शनिवार रात हुई इस घटना के बाद रविवार को कई ट्रेनों को रद्द........