कोलकाता के शख्स की टाटानगर स्टेशन पर मौत |
कोलकाता/ जमशेदपुर. टाटानगर रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोलकाता के मौलाली निवासी 51 वर्षीय सुबीर मंडल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार सुबीर मंडल दो दिन पहले अपने साथी के साथ शहर आये थे. वह शहर के एक क्लब में साउंड सिस्टम की मरम्मत करने पहुंचे थे और काम पूरा होने पर........