भाजपा में गुटबाजी उजागर बैठक बिना किये लौटा नेतृत्व |
प्रतिनिधि, खड़गपुर
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मोहनपुर इलाके में भाजपा की अंदरूनी गुटबाजी खुलकर सामने आ गयी है. दांतन विधानसभा क्षेत्र के एक और दो मंडल में हुए घटनाक्रम के चलते पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक नहीं हो सकी और नेतृत्व को बिना बैठक किये ही लौटना पड़ा. इस घटना से इलाके में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसआइआर के कार्य को लेकर दांतन विधानसभा के प्रभारी एवं भाजपा के बीएलए-1 अपरूप गुच्छाईत मोहनपुर क्षेत्र में बीएलए-2 और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे. उनके साथ दांतन-2 मंडल की अध्यक्ष शिउली पात्र भी मौजूद........