मेसी के कार्यक्रम में कुप्रबंधन के विरुद्ध हाइकोर्ट में तीन जनहित याचिकाएं दायर

संवाददाता, कोलकाता

महानगर के सॉल्टलेक स्थित विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में गत शनिवार को दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई गड़बड़ी और अराजकता का मामला अब कलकत्ता हाइकोर्ट पहुंच गया है. सोमवार को वकीलों ने हाइकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजय पॉल और न्यायमूर्ति पार्थसारथी सेन की डिवीजन बेंच से इस मामले में याचिकाएं दाखिल करने की अनुमति मांगी, जिसे स्वीकार कर लिया गया. अनुमति मिलते ही इस प्रकरण में तीन जनहित याचिकाएं दायर कर दी गयीं.

इनमें से दो जनहित याचिकाएं वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा दायर की गयी हैं, जबकि तीसरी याचिका विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु........

© Prabhat Khabar