East Singhbhum News : गुड़ाबांदा से पन्ना के अवैध खनन के चार आरोपी साक्ष्याभाव में बरी |
घाटशिला. अवैध खनन और वन अपराध मामले में जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सचिंद्र बिरुआ के न्यायालय ने चार आरोपियों को बरी कर दिया. इस संबंध में दो सितंबर, 2016 को गुड़ाबांदा थाना में कांड संख्या 23/2016 के तहत धारा 413, 414 भारतीय दंड संहिता, धारा 33........