Chaibasa News : चाईबासा उपद्रव: 74 नामजद और 500 अज्ञात पर जानलेवा हमला का केस दर्ज, 16 लोग भेजे गये जेल

चाईबासा.

चाईबासा के तांबो चौक पर पुलिस कर्मियों पर पथराव के आरोप में जिला पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. इनमें 6 महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं. इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो के बयान पर 28 अक्तूबर, 2025 को मुफ्फसिल थाना में 74 नामजद समेत 500 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि नो इंट्री बंद करने व गिरफ्तार लोगों को रिहाई करने की मांग पर 27 अक्तूबर की दोपहर परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा का आवास अनिश्चितकालीन घेराव करने को लेकर लोगों ने तांबो चौक पर धरना- प्रदर्शन किया.

1. डुबलिया कुंकल,........

© Prabhat Khabar