हत्या के छह आरोपी को आजीवन कारावास, 50-50 हजार अर्थदंड |
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू जिला व्यवहार न्यायालय के द्वितीय अपर जिला सत्र न्यायाधीश प्रतीक चतुर्वेदी की अदालत ने डायन बिसाही के मामले में छह आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. जिसमें अनिल रजवार, अमरेश रजवार, सुनील रजवार, संजय रजवार, सुशील रजवार व शर्मा रजवार शामिल हैं. सभी आरोपी रेहला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. सभी आरोपी पर 50-50 हजार अर्थदंड भी लगाया गया है.........