विवि में 40 करोड़ की लागत से बनेगा 200 बेड का गर्ल्स हॉस्टल |
नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में कई नयी योजनाओं की घोषणा प्रतिनिधि, मेदिनीनगर नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय परिसर में होने वाली कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं और सुधारों की जानकारी दी. शनिवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में डॉ सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में 40 करोड़ रुपये की लागत से 200 बेड के गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है, ताकि छात्राओं को बेहतर आवासीय सुविधा मिल सके. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने वर्तमान में आठ टॉपर विद्यार्थियों को बहाल कर लिया है. इनमें हुसैनाबाद, छतरपुर, लातेहार, गढ़वा और जेस कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्त की गयी हैं. ये शिक्षक कॉलेजों में शिक्षण कार्य करेंगे. इसके अलावा, विश्वविद्यालय में 40 गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थी हैं, जिनका नाम........