चैनपुर जलापूर्ति योजना ठप, छह माह से बूंद-बूंद को तरस रहे लोग |
चार दिनों के अंतराल पर 10–15 मिनट की आपूर्ति
नगर निगम क्षेत्र के शाहपुर व चैनपुर इलाके के लोगों को सुचारु जलापूर्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा है. नगर निगम प्रशासन की देखरेख में संचालित चैनपुर जलापूर्ति योजना बीते करीब छह माह से प्रभावित है, जिससे पोषक क्षेत्र के लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है.
चैनपुर जलापूर्ति योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 31, 32, 33, 34 व 35 के अलावा ग्रामीण क्षेत्र भड़गांवा, अकड़ाही तथा पनेरी बांध के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति की जाती है. स्थानीय लोगों के अनुसार लंबे समय से नियमित जलापूर्ति नहीं हो पा रही है.
बताया जाता है कि शाहपुर स्थित पंप हाउस के पास बने इंटकवेल में भारी मात्रा में बालू भर........