गो माता की पूजा से सुख-शांति व समृद्धि बनी रहती है

प्रतिनिधि, रायडीह रायडीह प्रखंड के करंजकुर गांव में दो दिवासीय गोपाष्टमी पूजा का शुभारंभ मंगलवार को कलशयात्रा के साथ हुआ. पूजा के प्रथम दिन 1001 गौ भक्तों के द्वारा पवित्र पालामाडा नदी से कलश में पवित्र जल उठाकर कलश यात्रा किया. इस दौरान क्षेत्र जय श्रीराम, हरे राम, हरे कृष्णा से गुंजायमान रहा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामरेखा बाबा श्री........

© Prabhat Khabar