डुमरी के पकरीटोली गांव में अधूरा पुल बना परेशानी का सबब

प्रेमप्रकाश भगत, डुमरी आकांक्षी प्रखंड डुमरी की करनी पंचायत अंतर्गत पकरीटोली गांव में जामकोना नाला पर करोड़ों रुपये की लागत से बना अर्द्धनिर्मित पुल ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन गया है. झारखंड और छत्तीसगढ़ को जोड़ने के उद्देश्य से करीब 10 वर्ष पूर्व इस पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन संवेदक पुल को अधूरा छोड़कर भाग गया, तब से काम बंद है और प्रशासन........

© Prabhat Khabar