menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

WPL 2026: हरमनप्रीत और साइवर ब्रंट के क्लब में इस खिलाड़ी की एंट्री, जानें क्या है यूपी से कनेक्शन?

15 0
previous day

WPL 2026 में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) की कप्तान मेग लेनिंग (Meg Lanning) ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. बुधवार (14 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलते हुए उन्होंने WPL में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. खास बात ये है कि लेनिंग ने ये उपलब्धि अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ ही हासिल की. पिछले तीन सीजन तक वो दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेली थीं और हर बार टीम को फाइनल तक लेकर गई थीं, लेकिन इस बार वो यूपी की जर्सी में खेल रही हैं और अपने बल्ले से खूब रन बरसा रही हैं. लेनिंग अब WPL के इतिहास में 1000 रन का आंकड़ा छूने वाली सिर्फ तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं.

अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए मेग लेनिंग का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने अपनी टीम की पारी को संभाला और सबसे ज्यादा स्कोर किया. लेनिंग ने 38 बॉल्स का सामना करते हुए 54 रन बनाए.........

© Prabhat Khabar