World Boxing Cup Final: निकहत जरीन ने रचा इतिहास, विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल में भारत को गोल्ड

World Boxing Cup Final: भारत ने विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया को अपना दमखम दिखाया है. नई दिल्ली में हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट में भारतीय बॉक्सर्स ने सभी 20 भार वर्ग में पदक जीतकर इतिहास रच दिया. खास बात यह रही कि महिला मुक्केबाजों ने एक बार फिर देश की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 7 गोल्ड मेडल अपने नाम किए. वहीं देश की स्टार बॉक्सर निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने अपने शानदार खेल से एक बार फिर साबित कर दिया कि वह दुनिया की सबसे बेहतरीन मुक्केबाजों में से एक हैं.

महिला 51 किलोग्राम भार वर्ग में निकहत जरीन ने खिताबी मुकाबले में चीनी ताइपे की खिलाड़ी झुआन यी गुओ को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि यह उनकी 2023 विश्व चैंपियनशिप के बाद........

© Prabhat Khabar