Ranji Trophy: महाराष्ट्र का रणजी ट्रॉफी में आगाज, पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, केरल की पकड़ मजबूत

महाराष्ट्र का रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2025-26 अभियान केरल के खिलाफ एक बेहद निराशाजनक शुरुआत के साथ शुरू हुआ. पहले ही ओवर में टीम के तीन बड़े खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), अर्शिन कुलकर्णी (Arsin Kulkarni) और सिद्धेश वीर (Siddhesh Veer) बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. शॉ के लिए यह महाराष्ट्र की ओर से उनका पहला आधिकारिक लाल गेंद वाला मैच था, लेकिन शुरुआत उनकी उम्मीदों के बिल्कुल उलट रही.

मैच के पहले ही ओवर में महाराष्ट्र का स्कोर बिना किसी रन के तीन विकेट हो गया. निधीश ने पृथ्वी शॉ को एल्बीडब्ल्यू आउट किया. शॉ की बल्ले की दिशा से गेंद टप्पा खाने के बाद उनके पैड से लगी और अंपायर ने तुरंत आउट की घोषणा कर दी. अगली ही गेंद पर सिद्धेश वीर विकेट के पीछे कैच आउट हुए.........

© Prabhat Khabar