PCB ने फिर कराई ICC से फजीहत, एंडी पाइक्रॉफ्ट UAE के खिलाफ मैच में बरकरार, पाक के लिए करो या मरो...

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में UAE के खिलाफ करो या मरो मुकाबला खेलने के लिए स्टेडियम पहुंचना पड़ा. यह ड्रामा पाकिस्तान द्वारा मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) को हटाने की मांग ICC द्वारा दूसरी बार खारिज होने के बाद हुआ. इस पूरे घटनाक्रम के कारण मैच की शुरुआत भी देर से हुई, जो मूल रूप से आठ बजे होने वाली थी, अब यह नौ बजे शुरू हुई. (ICC Rejects PCB Demand For Andy Pycroft Removal).

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ रविवार के मैच में खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के मामले के लिए पाइक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया था. भारतीय टीम ने आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए हाथ नहीं मिलाया था, जिसके चलते पाकिस्तानी टीम ने पाइक्रॉफ्ट........

© Prabhat Khabar