Lionel Messi in India: GOAT इंडिया टूर के लिए भारत आए लियोनल मेसी, कोलकाता में दिखा क्रेज, Video |
Lionel Messi in India: फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में शुमार लियोनल मेसी (Lionel Messi) एक बार फिर भारत की धरती पर पहुंचे हैं. करीब 14 साल बाद मेसी का भारत आगमन भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. कोलकाता में उनके स्वागत के लिए हजारों प्रशंसक सड़कों पर उमड़ पड़े. भारी भीड़ के कारण मेसी को वैकल्पिक रास्ते से निकाला गया. शहर में उत्साह और जश्न का माहौल देखने को मिला. मेसी की यह यात्रा केवल एक दौरा नहीं बल्कि पूरे देश में फुटबॉल के प्रति बढ़ते जुनून का प्रतीक बन गई है.
लियोनल मेसी इससे पहले साल 2011 में भारत आए थे. उस समय उन्होंने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना की ओर से वेनेजुएला के खिलाफ मैत्री मैच खेला था. उस मुकाबले में अर्जेंटीना ने 1 0 से जीत दर्ज की थी. अब 2025 में एक........