IND vs WI Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में कैसी होगी पिच और संभावित प्लेइंग इलेवन, जानें पूरी डिटेल

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पहला टेस्ट 2 अक्टूबर (गुरुवार) से नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. यह शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए घरेलू टेस्ट कप्तानी का पहला अवसर है, इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड में टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज 2-2 ड्रा कराने में सफलता हासिल की थी. एशिया कप के बाद टीम में कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जिनमें केएल राहुल (KL Rahul), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) शामिल हैं. विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) भी प्लेइंग 11 में संभावित हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC 2025-27) के तहत यह भारत की दूसरी टेस्ट सीरीज और पहली घरेलू टेस्ट सीरीज है. पहला मैच सुबह 9 बजे टॉस के साथ शुरू होगा, और 9:30 बजे पहली गेंद डाली जाएगी. नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच काली और ला-ल मिट्टी से बनी है, जो तेज गेंदबाजों के लिए अधिक मददगार और स्पिनरों के लिए परिस्थितियों के अनुसार चुनौतीपूर्ण हो सकती है.

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट लाल........

© Prabhat Khabar