IND vs SA: धर्मशाला टी20 में टीम इंडिया प्लेइंग XI में बदलाव करेगी! क्या शुभमन गिल होंगे बाहर? |
IND vs SA: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में नए जोश के साथ उतरने की तैयारी कर रही है. मुल्लनपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले में करारी हार के बाद भारतीय टीम पर सवाल उठ रहे हैं. पहले मैच में शानदार जीत के बाद दूसरे टी20 में बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई. अब सीरीज बराबरी पर है और तीसरा मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम हो गया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुआई में भारत अपनी गलतियों से सीख लेकर धर्मशाला में वापसी करना चाहेगा. इसके साथ ही उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की फॉर्म भी सवालों के घेरे में है. (IND vs SA 3rd T20I Predicted Playing XI of India).
दूसरे टी20 में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी लेकिन यह फैसला भारी पड़ गया. क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) ने शानदार 90 रन की पारी खेलते हुए साउथ अफ्रीका को 213 रन तक पहुंचा दिया. भारतीय गेंदबाज शुरुआत में प्रभावी नहीं दिखे. लक्ष्य बड़ा जरूर........