IND vs PAK, Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान सूर्यकुमार के बयान ने मचाया तहलका, टॉस पर कही बड़ी बात |
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का सुपर-4 (Super 4) चरण भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एक बार फिर हाई-वोल्टेज मैच खेला जा रहा है. ग्रुप राउंड में पिछली भिड़ंत में भारत ने पाकिस्तान को आसानी से मात दी थी और अब सुपर-4 में दोनों टीमें एक नई चुनौती के साथ आमने-सामने हैं. टॉस भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस के दौरान सूर्या और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा के बीच एक दिलचस्प पल भी देखने को मिला, जब सूर्या ने उनसे हाथ नहीं मिलाया.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद कहा कि टीम पहले गेंदबाजी करेगी. उनका मानना है कि दुबई की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए संतुलित है, लेकिन ओस अहम भूमिका निभा सकती है. सूर्या ने कहा “हम शुरुआत से ही हर मैच को........