IND vs PAK, Asia Cup 2025: शुभमन को पाकिस्तान के खिलाफ… पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने गिल को लेकर दिया बड़ा... |
IND vs PAK: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अपनी दमदार शुरुआत की है और आसानी से मुकाबले जीतकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. टीम के प्रदर्शन पर फिलहाल कोई सवाल नहीं उठा है, लेकिन कुछ विशेषज्ञों ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के प्रदर्शन को लेकर चिंता जताई है. टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम में नए रूप में शामिल और भारत के उपकप्तान बने गिल पर उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं. वहीं, संजू सैमसन को दूसरे ओपनर की जगह मिडिल ऑर्डर में भेजा गया है. तीन मैचों के बाद दोनों ही बल्लेबाजों का प्रदर्शन औसत रहा है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि शुभमन गिल के प्रदर्शन का आकलन सही तरीके से होना चाहिए. चोपड़ा ने कहा कि गिल को संजू सैमसन की तरह........