IND A vs BAN A सेमीफाइनल का वो पल जहां भारत को मिली हार, Video देखकर भावुक हो जाएंगे आप

IND A vs BAN A: दोहा में खेले गए रोमांचक पहले सेमीफाइनल में भारत ए और बांग्लादेश ए (India A vs Bangladesh A) के बीच मुकाबला आखिरी गेंद तक संघर्ष से भरा रहा. दोनों टीमों ने 20 ओवर में 194 रन बनाए और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. इसके बाद नतीजे का फैसला सुपर ओवर से किया गया जहां भारत ए की बल्लेबाजी पूरी तरह दबाव में टूट गई और टीम एक भी रन नहीं बना पाई. वहीं बांग्लादेश ए ने मिले आसान लक्ष्य को हासिल कर फाइनल में जगह बना ली. यह मैच युवा खिलाड़ियों के जोश, अटैकिंग क्रिकेट और आखिरी क्षणों के तनाव से भरा हुआ रहा.

टॉस जीतकर मैदान में पहले उतरी बांग्लादेश ए की शुरुआत काफी तेज रही. ओपनर हबीबुर रहमान ने भारतीय गेंदबाजों पर शुरू से ही दबाव बना दिया. उन्होंने 46 गेंदों पर 65 रन की शानदार पारी खेली. उनकी पारी में स्ट्राइक रेट........

© Prabhat Khabar