ICC Rankings: टी20 रैंकिंग में बड़ा उलटफेट, अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, ये पाकिस्तानी बना टॉप ऑलराउंडर |
ICC Rankings: भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बुधवार को आईसीसी टी20 अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC T20I Batting Ranking) में नया कीर्तिमान रचकर इतिहास बना दिया है. उन्होंने 931 रेटिंग अंक हासिल कर अब तक का बेस्ट स्कोर दर्ज किया और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंग्लैंड के डेविड मलान (David Malan) का लगभग पांच साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा और भारत को क्रिकेट की दुनिया में नया गर्व दिलाया.
25 साल के अभिषेक शर्मा ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में 931 अंक हासिल किए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के डेविड मलान के नाम था, जिन्होंने 2020 में 919 अंक हासिल किए थे. आईसीसी ने बयान जारी कर बताया कि अभिषेक का प्रदर्शन पिछले कई........