Daryl Mitchell Century: टीम इंडिया को देख भूखा शेर बन जाता है यह कीवी बल्लेबाज, जानें कितनी बार किया शिकार?
Daryl Mitchell Century: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे सीरीज का रोमांच अपने चरम पर है. राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में एक बार फिर वही हुआ जिसका डर भारतीय फैंस को हमेशा रहता है. न्यूजीलैंड के अनुभवी और भरोसेमंद बल्लेबाज डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई है. जब भी सामने भारतीय टीम होती है, तो डेरिल मिचेल का बल्ला आग उगलने लगता है. राजकोट में भी उन्होंने शानदार शतक ठोका और यह साबित कर दिया कि उन्हें भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करना सबसे ज्यादा पसंद है. मिचेल ने इस मैच में अकेले दम पर कीवी टीम की नैया पार लगाने की कोशिश की और भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया.
राजकोट वनडे में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य था. जब टीम मुश्किल में फंसी थी, तब डेरिल मिचेल एक बार फिर संकटमोचक बनकर सामने आए. उन्होंने बहुत ही समझदारी और आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी की. मिचेल ने 96 गेंदों में अपना शतक........
