Ashes 2025: पर्थ में इंग्लैंड ने टॉस जीता, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी, ऐसी है दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन |
AUS vs ENG Ashes 2025: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे मशहूर और रोमांचक टेस्ट सीरीज एशेज (Ashes) का इंतजार आज खत्म हो गया. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच 5 टेस्ट मैचों की यह ऐतिहासिक सीरीज पर्थ स्टेडियम में शुरू हो चुकी है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग XI का एलान भी कर दिया है. पर्थ में होने वाला यह मैच कई मायनों में खास है क्योंकि यह नया स्टेडियम पहली बार एशेज टेस्ट की मेजबानी कर रहा है.
पहले टेस्ट की शुरुआत टॉस के साथ ही दिलचस्प हो गई. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद बिना किसी झिझक पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. स्टोक्स का मानना है कि पर्थ की पिच शुरुआती समय में बल्लेबाजों के लिए अच्छी रहती है, इसलिए टीम जल्दी बड़ा स्कोर बनाकर मैच को अपने पक्ष में करना चाहती है. टॉस के दौरान........