18 साल छोटी लड़की संग पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने रचाई दूसरी शादी, सात साल पहले कैंसर हुई थी पत्नी की मौत

Andrew Strauss Married to Girlfriend: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू स्ट्रॉस (Andrew Strauss) ने अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू कर दी है. पहली पत्नी रूथ के कैंसर से निधन के करीब सात साल बाद स्ट्रॉस ने दूसरी शादी की है. उन्होंने खुद से 18 साल छोटी गर्लफ्रेंड एंटोनिया लिनियस पीट (Antonia Linnaeus Peet) के साथ नई पारी शुरू की है. यह शादी 17 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के ऐतिहासिक शहर फ्रांसहोएक में बेहद निजी समारोह में हुई. इस खास मौके पर परिवार के बेहद करीबी लोग ही मौजूद रहे. स्ट्रॉस के दोनों बेटे भी इस शादी का हिस्सा बने, जिसने इस पल को और भावुक बना दिया.

एंड्रयू स्ट्रॉस और एंटोनिया लिनियस पीट की शादी को पूरी तरह निजी रखा गया था. यह समारोह साउथ अफ्रीका के खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर फ्रांसहोएक में आयोजित किया गया. शादी में केवल परिवार के सदस्य और........

© Prabhat Khabar