दिवाली और छठ से पहले IRCTC की वेबसाइट और ऐप डाउन, टिकट बुकिंग में दिकक्त, लाखों लोग परेशान |
IRCTC Down Before Diwali and Chhath: दिवाली और छठ के त्योहार से ठीक पहले, भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप में तकनीकी समस्या आ गई है. इससे लाखों यात्री ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं. यह समस्या सुबह से शुरू हुई है और अब तक जारी है.
आज सुबह से ही IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों ही डाउन हो गए हैं. यात्री बार-बार प्रयास करने के बावजूद टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं. इससे यात्रियों में निराशा और चिंता का माहौल है, खासकर उन लोगों के लिए जो दिवाली के लिए घर........