ये बौना भी… IND vs SA टेस्ट में बुमराह की जुबान फिसली, बावुमा की हाइट पर किया कमेंट, वीडियो वायरल

Jasprit Bumrah Slip of tongue on Temba Bavuma Height: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से एक ऐसा कमेंट हो गया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है. पहले सेशन में हुई इस घटना का वीडियो स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुआ और अब तेजी से वायरल हो रहा है. बुमराह ने अपील के दौरान साउथ अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की लंबाई को लेकर टिप्पणी कर दी, जिसे लेकर फैंस तरह–तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

मैच के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ने तेम्बा बावुमा को एक अंदर आती गेंद फेंकी. गेंद सीधे उनके पैड पर जा लगी और बुमराह ने जोरदार LBW की अपील की. हालांकि, अंपायर ने तुरंत आउट देने से इनकार कर दिया. इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने आपस में चर्चा शुरू की कि DRS लिया जाए या नहीं.

Jasprit: “Bauna hai yeh.”
Risabh: “Bauna hai, but laga yaha pe.”
Jasprit: “Bauna hai yeh, BC.”

India didn’t even take the review for the LBW appeal against Bavuma.