कोलकाता में मेसी के कार्यक्रम में हंगामा, फैंस का फूटा गुस्सा, Video वायरल |
Lionel Messi GOAT India Tour: कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में लियोनल मेसी (Lionel Messi) का काफी लंबे समय के इंतजार के बाद कार्यक्रम अव्यवस्था और नाराजगी का शिकार हो गया. दुनिया के सबसे लोकप्रिय फुटबॉलर को देखने के लिए हजारों फैंस ने महंगे टिकट खरीदे थे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. मेसी का कार्यक्रम में बहुत कम समय के लिए आना और बिना किसी फुटबॉल गतिविधि के लौट जाना फैंस को रास नहीं आया. इसके बाद स्टेडियम में हंगामा हुआ, बोतलें फेंकी गईं और गेट तोड़ने की कोशिशें हुईं. फैंस ने खराब आयोजन और वादों के टूटने का आरोप लगाया. (Chaos in Lionel Messi Event in Kolkata).
फैंस की सबसे बड़ी शिकायत यह रही कि लियोनल मेसी कार्यक्रम में करीब दस मिनट ही नजर आए. कई दर्शकों का कहना था कि नेता और मंत्री मेसी को घेर कर खड़े रहे, जिससे आम लोग उन्हें ठीक से देख भी........