यह मेरे लिए घर जैसा… राजस्थान रॉयल्स में वापसी के बाद रविंद्र जडेजा ने कही बड़ी बात |
Ravindra Jadeja return to Rajasthan Royals: आईपीएल के इतिहास में हुए सबसे बड़े ट्रेडों में से एक में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दोबारा राजस्थान रॉयल्स (RR) लौट आए हैं, जबकि लंबे समय से RR का चेहरा रहे संजू सैमसन अब अगले सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलेंगे. इस ट्रेड में सैम करन भी CSK से RR पहुंचे हैं. जडेजा ने अपनी वापसी को बेहद भावुक और खास बताते हुए कहा कि राजस्थान ही वह टीम है जिसने उनके करियर को पहली उड़ान दी थी.
रविंद्र जडेजा ने RR में वापसी पर कहा कि यह सिर्फ एक टीम नहीं बल्कि उनके लिए घर जैसा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें उनके करियर का पहला बड़ा प्लेटफॉर्म दिया और 2008 में पहली बार विजेता बनने का अनुभव भी इसी टीम के साथ मिला. जडेजा ने बताया कि वह इस वर्तमान टीम के साथ फिर से........