हमने जीत के लिए… भारत से हारकर महिला विश्व कप से चूकी साउथ अफ्रीका, कप्तान लौरा वोल्वार्ड ने दिया बड़ा बयान

Laura Wolvaardt Statement: महिला विश्व कप (Women World Cup) के रोमांचक फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका (IND W vs SA W) को 52 रन से हराकर खिताब जीत लिया. साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड (Laura Wolvaardt) ने कहा कि उनकी टीम ने जीत के लिए पूरी मेहनत की, लेकिन किस्मत साथ नहीं दे पाई. लगातार दूसरी शतकीय पारी खेलने के बावजूद वोल्वार्ड अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं. यह मुकाबला खेल भावना, संघर्ष और जज्बे से भरा हुआ था.

फाइनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 299 रन का बड़ा लक्ष्य रखा. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई. कप्तान लौरा वोल्वार्ड ने शानदार 101 रन की पारी खेली, जबकि एनेरी डर्कसन ने उनका अच्छा साथ दिया. दोनों ने छठे विकेट के लिए 61 रन जोड़े और टीम को उम्मीद दी. लेकिन........

© Prabhat Khabar